July 19, 2025 12:58 am

मांडू की जनता के प्यार का मैं ऋणी हूँ, इसकी अदायगी जरूर करूंगा : संजय मेहता*

 

 

*संजय मेहता को मांडू में मिल रहा अपार जनसमर्थन*

 

*मांडू की जनता के प्यार का मैं ऋणी हूँ, इसकी अदायगी जरूर करूंगा : संजय मेहता*

जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष सह मांडू विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी संजय मेहता लगातार चुनावी अभियान में लगे हुए हैं। वे जगह जगह जा कर जनसम्पर्क कर रहे हैं और अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं। सोमवार को उन्होंने चानो पंचायत एवं गाल्होवार पंचायत के कई ग्रामों का भ्रमण किया।

 

इस दौरान समर्थकों ने उनका जगह जगह फूल – माला पहना कर स्वागत किया। श्री मेहता ने सभी से आशीर्वाद लेते हुए आगामी चुनाव में क्रमांक संख्या 18 के हेलमेट छाप पर वोट करने आह्वान किया।

 

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मांडू की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है वो उसके ऋणी हैं। यह ऋण वो जरूर चुकाएंगे। उन्होंने लोकसभा में मांडू विधानसभा से मिले करीब एक लाख वोटों के प्रति मांडू विधानसभा वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मांडू की जनता को एक बार फिर हेलमेट पर बटन दबाने की आवश्यकता है। कहा मांडू के सुरक्षित और समृद्ध भविष्य हेतु जनता को एक बार फिर सुरक्षा की पहचान हेलमेट का निशान पर बटन दबाना होगा।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें