रांची
बेरमो की सियासी हलचल झारखंडी भाषा आंदोलनकारी तीर्थनाथ आकाश के चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ की बढ़ गई है, बताते चले कि यहां से पहले ही कांग्रेस के उम्मीदवार अनूप जय मंगल सिंह बनाए गए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविंद्र पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन इससे भी दिलचस्प यह है कि यहां पर जेएलकेएम के अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है लेकिन अब रोमांच यह बढ़ गया है कि अब उनके पुराने सहयोगी रहे झारखंडी भाषा आंदोलन से पूरे झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले तीर्थनाथ आकाश ने भी कल अपना नामांकन प्रपत्र खरीद लिया है और इन्होंने घोषणा भी कर दी है कि मैं सोच समझकर पर्चा लिया है, साथ ही इन्होंने बताया कि आप सब जानते हैं कि बेरमो का चुनाव बेरमो की जनता लड़ेगी बेरमो की समस्याओं के साथ, जितने भी उम्मीदवार इस मैदान में है उन्हें बेरमो की कोई समस्या तक नहीं मालूम तीर्थनाथ बेरमो का बेटा है और बेरमो की हर समस्या से रूबरू है और यहां की जनता जो है वह हमें चुनेगी और यहां इस बार बदलाव होने से कोई नहीं रोक सकता।