खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सरिया हाई स्कूल के छात्रों का दबदबा , जीता गोल्ड
गिरिडीह
झारखंड सरकार के द्वारा खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सरिया प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों ने अपना प्रतिभा का लोहा मनवाते हुवे स्वर्ण पदक हासिल किया है इसे लेकर पूरे स्कूल परिवार में खुशी का एक अलग माहौल है बता दे कि गुरुवार को रांची में हुए इस खेल प्रतियोगिता में गिरिडीह जिला की टीम ने अंदर-19 बॉयज गोड्डा की टीम को 34 – 28 से हराकर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता है, इस टीम में सरिया प्लस टू हाई स्कूल के 9 छात्र डुमरी के दो छात्र व गिरिडीह के एक छात्र शामिल थे इस सफलता पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशुन प्रसाद कुशवाहा और प्रधानाध्यापक खूबलाल पंडित ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है और हमारा स्कूल लगातार इस ओर अग्रसर है हम सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हैं, बधाई देने वालों में जेएलकेएम के नेता धर्मपाल महतो, पत्रकार रंजन कुमार, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, आसिफ अंसारी, निर्मल भारती, परमानंद बरनवाल, भोला महतो आदि शामिल थे।