रांची
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ-साथ ही पार्टी से टिकट की उम्मीद कर रहे नेताओं के द्वारा लगातार पार्टी छोड़ने की घोषणा की जा रही है, इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रही लुईस मरांडी ने भी पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए आज अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दिया है , सूत्रों की माने तो लुईस मरांडी को दुमका से उम्मीदवार नहीं बनने को लेकर लगातार यह पार्टी से नाराज चल रही थी जिसे लेकर आज इन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है आप उम्मीद यह लगाया जा रहा है कि लुईस मरांडी अब झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम सकती है , आप देखना यह है कि भाजपा में सही में गुटबाजी चल रही है या टिकट नहीं मिलने का कारण…