गिरिडीह
बिरनी के जिला परिषद् सदस्य सजादा खातून के प्रतिनिधि और इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ सलीम अंसारी ने आज बगोदर के श्री धाम होटल मे एक कार्यक्रम के दौरान हजारों समर्थकों के साथ केंद्रीय महामंत्री सद्दाम हुसैन, जिला सचिव धर्मपाल महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख शाहीद की उपस्थित मे जे एल के एम का दामन थाम लिया है, इस दौरान इनके साथ बगोदर विधानसभा के सैकड़ो लोगो जे एल के एम की सदस्यता लिया है।
बगोदर विधानसभा ने लड़ेंगे चुनाव :-
डॉ सलीम के जेएलकेएम की सदयस्ता लेते ही ये चर्चा आम हो गई है की बगोदर विधानसभा ने इन्हे उम्मीदवार बनाया जायेगा, लेकिन अब देखना ये है की बगोदर से उम्मीदवार कौन होगा।
मिलन समरोह का संचालन बिरनी के प्रखंड अध्यक्ष सोनू साव और अध्यक्षता उमेश महतो ने किया, इस समारोह मे जे एल के एम के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।