रांची
जमुआ से तीन बार से विधायक रहे भाजपा के कद्दावर नेता केदार हजारा आज झामुमो ज्वाइन कर सकते है, सूत्रों की माने तो आज दोपहर किसी भी समय झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ले सकते है, बताते चले की कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी की भाजपा ज्वाइन करने के बाद लगातार जमुआ से भाजपा के द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा हो रही थी, जिसे देखते हुवे हाजरा ने अपना पाला बदलने मे ही समझदारी समझा।