गिरिडीह
चुनाव आयोग के द्वारा आदर्श आचार संहिता लगते ही सभी पार्टीयाँ चुनावी रेस मे आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है, झामुमो के द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है, वहीँ अब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (जयराम ) पार्टी भी उम्मीदवारों की तीसरी सूची कल जारी कर सकती है, और इस सूची मेरे झारखंड के सबसे चर्चित विधानसभा बगोदर की भी हो सकती है, बगोदर से प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो 14 लोगो ने पर्चा लिया था, जिसमे डॉ सलीम, धर्मपाल महतो, दिनेश साहू, नारायण पाण्डेय यादि का नाम शामिल है लेकिन अब धर्मपाल महतो या डॉ सलीम और दिनेश साहू के उम्मीदवार होने की चर्चा है, अब देखना ये है की लालगढ़ मे टाइगर का उम्मीदवार कौन होगा??