December 24, 2024 7:56 am

Search
Close this search box.

कंटेनर_के_धक्के_से_पलटा_ऑटो_छह_यात्री_घायल

#कंटेनर_के_धक्के_से_पलटा_ऑटो_छह_यात्री_घायल

 

#गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो बजरंग बली मंदिर के समीप जीटी रोड पर गुरुवार को कंटेनर की टक्कर से ऑटो पलट गया जिस पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ऑटो पर सवार होकर सभी लोग गोपालडीह से ईसरी बाजार जा रहे थे। घायलों का डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आगे आगे जा रहे ऑटो को कंटेनर ने कुलगो के समीप ठोकर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार बेको निवासी रोहित कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी, पुत्र अजीत कुमार और बादल कुमार व पत्नी कलीया देवी, छोटी घासी की पत्नी अंजली देवी और नावाडीह के पोचरी नावाडीह निवासी मोहम्मद मकबूल अंसारी घायल हो गए।रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें