*बिरनी : चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ताज को हटाकर डॉक्टर साकिब को नया प्रभार दिया गया*
बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ताज को हटाकर डॉक्टर साकिब को नया प्रभार दिया गया। बतला दें कि, अस्पताल के महिला स्टाफ द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ताज एवं मेडिकल कर्मी आशीष कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। जिसकी शिकायत बिरनी थाना एवं सीएस से की गई थी। सीएस ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई थी। जांच टीम की रिपोर्ट एवं खुद सीएस ने सभी शिकायतकर्ता एवं चिकित्सा प्रभारी से मिल कर मामला को समझा था। सीएस ने पत्र जारी कर डॉक्टर. ताज को प्रभारी से हटाते हुए डॉक्टर साकिब जमाल को चिकित्सा प्रभारी नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि डॉक्टर . ताज के व्यवहार से सभी स्टाफ परेशान थे। कोई भी यहां काम नहीं करना चाहते थे। डॉक्टर साकिब जमाल एवं डॉक्टर फरहीन भी छुट्टी लेकर पिछले 6 महीने से ग़ायब थे जिस वजह से असपताल में सिर्फ एक डॉक्टर ताज के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा था। ओपीडी में सीएचओ बैठकर मरीज का इलाज करते थे। हालांकि डॉक्टर साकिब के प्रभारी बनने के साथ डॉक्टर फरहीन ने भी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। डॉक्टर साकिब ने प्रभार लेने के बाद कहा कि अस्पताल सुचारू रूप से चलेगा। बंद पड़े सभी सीसीटीवी को शुरू कर दिया गया है। किसी को भी कोई शिकायत है तो वह बेझिझक कार्यालय में आकर शिकायत करें। अविलम्ब शिकायत का समाधान किया जायेगा