झारखंड के राजनीति में अब रघुवर दास की हो सकती है एंट्री
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अब झारखंड के राजनीति में एंट्री को लेकर बाजार गर्म है यह तब से ही कयास लगाया जा रहा था कि जब असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ओडिशा में जाकर उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात किया था, मुलाकात के समय से ही यह लगातार झारखंड में कयास लगाया जा रहा था कि अब झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की एंट्री हो सकती है, इस एंट्री को लेकर यह कहा जा रहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में इसकी ताना-बाना बुना जा चुका है जल्द ही अब रघुवर दास विधिवत रूप से उड़ीसा के राज्यपाल के रूप में इस्तीफा देकर झारखंड में विधानसभा चुनाव के मैदान में दिखेंगे।
केंद्र में है मजबूत पकड़:-
रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 5 साल का सफल का कार्यकाल को लोग आज भी नहीं भूल रहे हैं लगातार झारखंड में उनके समर्थकों के द्वारा या दावा किया जा रहा था कि अब रघुवर दास फिर से चुनावी मैदान में आएंगे जो अब कहीं ना कहीं यह सच दिखाने लगा है क्योंकि एक बड़े वोटरों के साथ रघुवर दास का दबदबा माना जाता रहा है जिसे देखते हुए केंद्र या फैसला लेने पर मजबूर है।
रघुवर दास है दिल्ली दौरे पर
सूत्रों की माने तो अभी रघुवर दास दिल्ली के दौरे पर हैं , उनकी मुलाकात भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई है जिसमें से प्रमुख रूप से कहा जाए तो भाजपा के राजनीतिक चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात हो चुकी है, साथ ही साथ झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा से भी इसकी मुलाकात आज होनी है , अब देखना यह है कि झारखंड की राजनीति में कब होंगी एंट्री!