सरिया
संस्कृति एवम खेल मंत्रालय के द्वारा बगोदर विधायक विनोद सिंह के पहल पर सरिया कॉलेज सरिया के परिसर मे इनडोर स्टेडियम का निर्माण किये जाने की स्वीकृति दे दी गई है, एक करोड़ 42लाख 25 हजार 143 रूपये की लागत से बनने वाले इस इन डोर स्टेडियम का विधिवत शिलान्यास 1 अक्टूबर को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह करेंगे, उक्त इनडोर स्टेडियम बनने से सरिया व आस पास के प्रतिभावान खिलाडी इनडोर खेल का अभ्यास कर पायेंगे, बताते चले की सरिया प्रखंड को अनुमंडल का भी दर्जा मिले लगभग एक दशक पूरा होने को है लेकिन आज तक अनुमंडल क्षेत्र में एक भी इनडोर स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका था जिसकी कमी लोगो मे खलती रही थी लेकिन बगोदर विधायक श्री सिंह के पहल पर झारखण्ड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेल खुद एवं युवाओं कला विभाग के द्वारा इसकी स्वीकृति मिलने से लोगो ने ख़ुशी जहिर किया।