*कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता बना जे जे कॉलेज कोडरमा जबकि उपविजेता सरिया कॉलेज बना*
*कुल पांच जिलों के 11 कॉलेज ने की थी शिरकत*
*सरिया कॉलेज में पहली बार आयोजित हुई थी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता*
सरिया (गिरिडीह)
विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को सरिया कॉलेज में खेला गया। फाइनल मुकाबला सरिया कॉलेज सरिया और जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरी तिलैया के बीच खेली गई। जिसमें जेजे कॉलेज ने 36 पॉइंट जबकि सरिया कॉलेज ने 12 पॉइंट हासिल की। वही एक बड़े अंतर से जे जे कॉलेज ने फाइनल मुकाबला जीता।
विजेता टीम को बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह विजेता शिल्ड देकर सम्मानित किया जबकि उपविजेता टीम के कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों को सरिया कॉलेज के साथ शासी निकाय के अध्यक्ष मनोहर सिंह बग्गा ने शिल्ड देखकर सम्मानित किया।
सेमी फाइनल मुकाबला गिरिडीह कॉलेज और जे जे कॉलेज के बीच खेली गई थी। जिसमें जे जे कॉलेज सफल हुई जबकि दूसरा सेमीफाइनल संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग और सरिया कॉलेज सरिया के बीच खेला गया जिसमें सरिया कॉलेज जीतने में सफल रही।बताते चलें कि दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुल 11 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ और गिरिडीह जिले के कॉलेज शामिल थे।
पुरस्कार वितरण समारोह में सरिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के सेलेक्टर सीताराम, आयोजक सचिव आशीष कुमार, सिंह, सहायक प्राध्यापक अरुण कुमार , प्रो रविंद्र कुमार मिश्रा, डॉ प्रमोद कुमार, आशित दिवाकर,डॉ श्वेता, डॉ सिलेश मोहन, चायरा निशा आंईद, अलका रानी जोजो,राजेश मंडल, बैजनाथ मिस्त्री, मुन्ना राणा समेत विजेता ,उपविजेता टीम के खिलाड़ी व गिरिडीह कबड्डी एसोसिएशन के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकेतर कर्मियों का अहम भूमिका रहा।