टाइगर के मांद में उसी को चुनौती देंगे संजय मेहता
राँची
जेबीकेएसएस के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष ने रांची में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक नई संगठन का ऐलान कर दिया है इस संगठन का नाम झारखंड बचाओ क्रांति सेना का नाम दिया है, कुछ ही दिन पूर्व इन्होंने टाइगर जयराम की जेबी के एस एस से इस्तीफा देते हुए संजय मेहता ने आरोप लगाए थे कि लगातार टाइगर जयराम महतो की पार्टी ने मेरा शोषण हो रहा था,पार्टी के सभाओं में मेरा बैनर पोस्टर नाम आदि को लेकर इन्हें दिक्कत होने लगी थी , कई सभाओं के खुले मंचों से इन्होंने मेरा अपमान किया जिसे देखते हुए हमने अपने समर्थकों से राय विचार करने के बाद उनकी पार्टी को अलविदा कहते हुए झारखंडी मान सम्मान बचाने के लिए अपनी नई संगठन का ऐलान किया है, यह संगठन पूरे झारखंड में झारखंडियत को लेकर आंदोलन करेगी , अब देखना यह है पूरे झारखंड में टाइगर जयराम की जे बी केसेस को संजय मेहता की जेबीकेएसएस कितनी चुनौती दे पाती है।