गाण्डेय के पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा भाजपा में होगें शामिल।
गिरिडीह ९
गाण्डेय के निवर्तमान विधायक प्रो. जय प्रकाश वर्मा आज 14 सितंबर शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधिवत पार्टी में होगें शामिल। जय प्रकाश वर्मा ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं और जनता सेवा में हमेशा इमानदारी से जनहित में तत्परता दिखाई देते आये हैं, उन्होंने बताया की कोडरमा लोकसभा सीट से 6 बार रह चुके सांसद जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा के भतीजा हूं, जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि मैं 2014 में गाण्डेय विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर भाजपा से विधायक बने थे जो 2019 तक कार्यकाल रहा जिसके दौरान क्षेत्रों में खुब विकास के कार्य हुआ, उसके बाद पुनः 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित हुए और चुनाव भी लड़ें और थोड़ा अंतराल के वजह से दूसरे स्थान हासिल किये उसके बाद भाजपा छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पार्टी के सदस्या ग्रहण कर लिया और कोडरमा लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारी में जुट गए पर नतीजन यह हुआ की इंडिया गंठबंधन सिट बंटवारे में कोडरमा लोकसभा सीट माले के खाते में चला गया जिसके वजह से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लडा पर मोदी जी के लहर में सफलता हाथ नहीं लगा जिसके बाद जनता के द्वारा घोर मंथन के बाद आम जनता के आग्रह पर पुनः घर वापसी का फैसला लिया और गिला शिकवा खत्म कर के 14 सितंबर को रांची में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में हजारों कार्यकर्ता के साथ घर वापसी करने जा रहा हूं और सच्चे तन मन धन से जनता का सेवा करता रहुंगा जिसमें तनिक भी संदेह नहीं है, खुशी जाहिर करने वाले में से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य जनप्रतिनिधि महेन्द्र वर्मा, सिताराम वर्मा, जितेन्द्र कुमार वर्मा, मनोज वर्मा, बिरेंद्र, इन्द्रनारायण, रितलाल इत्यादि ने खुशी जताई है।