गिरिडीह :-
एसबीआई रोड के निकट ममता फास्ट फूड रेस्टोरेंट में एक “यादें” हिंदी एल्बम का प्रमोशन किया गया जिसमें अहम व मुख्य भूमिका के रूप में SR PRINCE, SRP,खुशी रानी, सिंगर व एल्बम निर्देश कुमार अनेक, सिद्धार्थ, आराधना, असिस्टेंट डायरेक्टर किसन मंडल, कैमरामैन भरत दास, इस गाने के एडिटिंग प्रदीप राजा ने की है और साथ में एल्बम सपोर्टिंग के रूप में मुस्ताक ,एजाज खान है , प्रोड्यूसर विनीत कुमार, रणधीर कुमार सिंह, सुदेश केसरी, संतोष भदानी और सहयोगी के रूप में नागेंद्र चंद्रवंशी, टार्जन टाइगर हाशिम हसन, तबरेज
यह एल्बम वीडियो यूट्यूब चैनल के झारखंड एक्सप्रेस म्यूजिक चैनल पर कल नौ बजे रात्रि अपलोड हो चुका है जो एक बेहतरीन हिन्दी हिन्दी सॉन्ग है जो पब्लिक लोगों के काफी पसंद आ रहा है और इसकी सॉन्ग के सभी कार्यों की सराहनीय किए जा रहे हैं