बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है जिसे लेकर कांग्रेस के कई पदाधिकारी ने विधायक को बधाई दिया है, वही विधायक अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा है
AICC के राष्ट्रीय सचिव के रूप में मुझे नियुक्त करने के लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लीकार्जुन खड़गे जी, देश के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ सदस्यों के प्रति हृदय से कृतज्ञता प्रकट करती हूँ और यह विश्वास दिलाती हूँ कि संगठन और विचारधारा की सेवा में मैं पूरी शक्ति और समर्पण से लगी रहूँगी.
पश्चिम बंगाल जैसे बड़े और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में काम करने का मौका, मुझ जैसी युवा नेता को मिलना सौभाग्य है. आप सबों का पुनः बहुत बहुत आभार.