:- सरिया, गिरिडीह
सरिया बाजार स्थित खालसा क्लॉथ सेंटर मे बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने छत का शिट काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, इस बाबत दुकान संचालक गुरमीत ने बताया की बुधवार को दुकान बंद कर घर गये थे उसके बाद जब आज दुकान खोले तब सारा सामान बिखरा पाये, जब पूरा दुकान देखे तब पता चला की छत के रास्ते दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, दुकान के गल्ले से 10 से 15 हजार के करीब नगदी व 30 हजार के लगभग का कीमती कपडे चोर ले भागे है, हमने इसकी जानकारी सरिया पुलिस को दिया है, पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।