सरिया राजधनवार मुख्य सड़क रहा घंटो जाम
सरिया
सरिया के काला रोड में नाली निर्माण के बाद शुरू हुए जलजमाव की समस्या से तंग लोगों ने आक्रोशित होकर सरिया राजधनवार मुख्य सड़क को जाम कर दिया है, लोग जलजमाव व दोषी ठीकेदार का लाइसेंस रद्द करने की मांग को ले सड़क पर डटे हैं रहे इस बाबत लोगों का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम जिला सचिव धर्मपाल महतो ने कहा कि अमूमन नाली नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या होती है मगर बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के काला रोड में समस्या उल्टी है, यहां नाली बनाने के कारण जलजमाव हो रहा है, जिसके निराकरण के लिए ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन से दर्जनों बार फरियाद लगायी है मगर उन्होंने एक न सुनी है जिससे आजिज आकर आज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, जिसके बाद नगर पंचायत के अधिकारियो के साथ वार्ता के बाद जाम ख़त्म हुआ,
मौके पर जगदीश मण्डल, बब्लु स्वर्णकार , अनिल मण्डल, सुशांत मण्डल, लालेश्वर मण्डल, अनिल तरवे, इंद्र रवानी, युगल पंडित,जयदेव मोदी, अवध मोदी, संजय यादव सूरज रवानी, सैकड़ो लोग उपस्थिति थे।