गिरिडीह
झारखंड सरकार की लोक कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की राशि दिये जाने को लेकर अब सरकार के द्वारा फिर से तैयारी कर ली गई है, हालांकि यह राशि 28 दिसंबर को ही भेजा जाना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया इसके बाद यह समारोह स्थगित हो गया, समारोह स्थगित होने के बाद से ही लगातार यह प्रयास लगाए जा रही थी कि कब मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि का हस्तांतरण राष्ट्रीय शोक के बाद होगा लेकिन प्राप्त सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मैया सम्मान समारोह का आयोजन 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली में आयोजित किया जा सकता है सरकार के शीर्ष स्तर से लगभग यह सहमति बन गई है इसी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं के खाते में 25-2500 राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे महिला बाल विकास एवं सुरक्षा विभाग ने करीब 57 लाख महिलाओं में खाते में भेजे जाने वाली राशि सभी जिलों में भेज दी गई है जिसका ट्रायल भी हो चुका है।