July 21, 2025 12:04 am

झारोटेफ़ राज्य इकाई के द्वारा प्रस्तावित जन समर्थन रैली

झारोटेफ़ राज्य इकाई के द्वारा प्रस्तावित जन समर्थन रैली
गिरिडीह
रविवार को झारोटेफ़ गिरिडीह जिला इकाई की टीम जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में झारोटेफ़ राज्य इकाई के द्वारा प्रस्तावित जन समर्थन रैली के तहत सत्ता पक्ष के विधायकों को अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य के मंत्री सह गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू जी को एक ज्ञापन सौंपा । श्री कुशवाहा की अध्यक्षता में माननीय मंत्री जी का बुके देकर स्वागत किया गया।जन समर्थन रैली की शुरुआत वनांचल कॉलेज मैदान से शुरू हुई जहां सैकड़ों की संख्या में सरकारी कर्मी बाइक रैली में शामिल होकर मंत्री जी के आवास तक पहुंचे । उक्त तीन मांगों में प्रथम अन्य राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी MACP का लाभ देना दूसरा राज्य के सभी कर्मियों की सेवा निवृत्ति की उम्र 62 साल करना और तीसरा केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देना है। ज्ञात हो कर्मचारियों ने 11 ज्वलंत मांगों को लेकर झारतोफ झारखंड के बैनर तले पांच चरणों का आंदोलन चलाया है जिसके प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान जिसमें कई हजार कर्मचारियों ने हस्ताक्षर करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जबकि दूसरे चरणों में सभी प्रखंड मुख्यालय में ध्यान आकर्षण रैली के माध्यम से इन न्यायोचित मांगों के तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया।तीसरे चरण में इन मांगों को पूरा करने में सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और समर्थन हेतु आज जन समर्थन रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो यह सभी मांगे सत्तारूढ़ दल के घोषणा पत्र में शामिल थे ।इस ज्ञापन के माध्यम से झारोटेफ ने विनम्र आग्रह किया कि इन न्यायोचित मांगों की पूर्ति हेतु यथोचित पहल करने की कृपा की जाए ।मौके पर जिला अध्यक्ष ने तमाम प्रखंडों से आए सभी साथियों का ,प्रखंड के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का सहयोग और शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष ने आगामी 21 सितंबर 2025 को रांची में आहूत विशाल जनसभा के लिए अभी से सभी कार्यक्रम प्रखंड, विद्यालय , कार्यालय वार शुरू करने का आग्रह किया ताकि पुनः गिरिडीह एक मिशाल स्थापित कर सके।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद ने माननीय मंत्री जी को संगठन के कार्यों और संगठन की मांगों को लेकर अवगत कराया और उनके प्रति आभार जताया
जबकि जिला सचिव श्री केदार प्रसाद यादव ने तमाम विद्वान साथियों का ,पदाधिकारी का जो इस कार्यक्रम में शामिल थे। उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।
आज के इस मौके पर जिला टीम के साथ प्रांतीय महिला सचिव शमा प्रवीण, जिला सचिव केदार प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी ,प्रांतीय अंकेक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा,जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद ,जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी,बिनोद प्रसाद यादव,जिला प्रवक्ता विकास सिंहा ,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और अवधेश कुमार यादव, राहुल कुमार गुप्ता,संजय महतो ,बबलू चौधरी,विमलेंदु त्रिपाठी,मिथुन राज,शंभू गुप्ता,रजनीकांत प्रसाद ,मनोज कुमार यादव,आनंद शंकर ,ऋषिकांत सिंहा ,अनीता मिश्रा,सबिता मिश्रा,रामकिंकर उपाध्याय,विकाश कुमार युगल पंडित,नौशाद शमा महेंद्र दांगी,आदित्य झा, रणधीर कुमार राय प्रखंड सचिव सरिया सूरज देव यादव , सहित जिले भर के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विभागों के सैकड़ों साथी मौजूद थे।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें