आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अध्यक्षता में चुनाव समिति की पहली बैठक का आयोजन किया जायेगा, इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सह विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा शामिल हो सकते हैं, बैठक में मुख्य रूप से चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही उम्मीदवारों का जो नाम जिला से आया है उसे शॉर्टलिस्ट करने का भी कार्य किया जा सकता है।
